गंगा समग्र जौनपुर इकाई का बैठक हुआ सम्पन्न
इमरान रिजवी
जौनपुर : आज गंगा समग्र जनपद जौनपुर इकाई का एक बैठक चांदमारी सूरज भवन मे जिला संयोजक भृगुनाथ पाठक की अध्यक्षता में आहूत की गयी I अध्यक्षीय भाषण में पाठक ने गंगा की महत्ता पर चर्चा करते हुए कहा कि हिंदू धर्म में गंगा नदी को पवित्र माना जाता है इसका प्रमाण हमारे वेदों एवं पुराणों में मिलता है प्राचीन काल से इस नदी से लोगों की आस्था जुड़ी है राजा भागीरथ ने अपने साठ हजार पुत्रों को उद्धार करने के लिए भगवान शंकर से लेकर पृथ्वी पर आए थे, गंगा को स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है l गंगा समग्र के काशी प्रांत के सह संयोजक डॉ अभिषेक अभिषेक श्रीवास्तव ने गंगा एवं उसकी सहायक नदियों के प्रदूषित होने के कारणों पर पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं कहां की जल ही जीवन है, यदि जल प्रदूषित होगा तो मानव जीवन एवं मानवता संकट में आ जाएगा इसलिए आज जरूरत है कि हम नदियों एवं घाटों को स्वच्छ रखें, एवं लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करें l जिससे गंगा अविरल एवं निर्मल प्रवाहित होती रहे l बैठक में गंगा समग्र जौनपुर इकाई का विस्तारीकरण किया गया जिसमें अजय उपाध्याय को नगर संयोजक, अश्वनी निषाद- वार्ड संयोजक जोगियापुर, राकेश पांडे -वार्ड संयोजक नखास, उमंग श्रीवास्तव- वार्ड संयोजक रास मंडल, ज्योतिष- वार्ड संयोजक शंकर मंडी,जगदीश मौर्य- आरती प्रमुख, अर्पित पांडे -गूलर घाट आरती प्रमुख, संतोष श्रीवास्तव -पालक, नारायणदास- पालक, तथा जगदीश मौर्या को आरती प्रमुख बनाया गया l बैठक का शुभारंभ माँ गंगा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया l बैठक के संरक्षक कंचन सिंह ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सदस्यों के प्रति स्वागत एवं आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम का संचालन घाट प्रमुख- अतुल जायसवाल ने किया l बैठक में भाग लेने वाले सदस्यों में जिला सहसंयोजक गंगा समग्र -अवनीश उपाध्याय, जिला संयोजिका गंगा समग्र- नीतू सिंह, डॉक्टर सुधीर उपाध्याय- जिला संयोजक शिक्षा, डॉक्टर डीएन उपाध्याय संचार मीडिया सहित अन्य गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित थे l
0 Comments