अधिसूचना जारी होने के बाद सक्रिय हुआ जौनपुर जिला प्रशासन, सड़कों पर उतरे शाहगंज SDM व CO

अधिसूचना जारी होने के बाद सक्रिय हुआ जौनपुर जिला प्रशासन, सड़कों पर उतरे शाहगंज SDM व CO

रिशु अग्रहरी


शाहगंज जौनपुर - चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली में चुनाव की घोषणाओं के साथ आचार संहिता लागू होने का समाचार मिलते ही जौनपुर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया और क्षेत्र व नगर में लगे राजनीतिक पार्टियों के बैनर, पोस्टर तेजी के साथ हटा दिया गया। यूपी में सात चरणों में चुनाव होगा जिसमें जौनपुर सातवें चरण में 7 मार्च को होगा। प्रदेश में आज से ही आचार संहिता लागू कर दी गयी है। गौरतलब हो कि मुख्य चुनाव आयोग दिल्ली में पत्रकारों से वार्ता कर जैसे ही चुनाव की तिथियां घोषित की और आचार संहिता लागू किया वैसे ही जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन ​स्काईलिफ्ट वाहन  लेकर नगर में निकल गया। जगह-जगह लगाये गये राजनीतिक बैनरों, पोस्टरों को हटाया जाने लगा। पालिका प्रशासन की इस तेज कार्रवाई से एक बार तो सभी हतप्रभ रह गये फिर लोगों को समझ आया कि आज से आचार संहिता लागू हो गयी है इसलिए बैनर पोस्टर हटाये जा रहे है जिला प्रशासन का दावा है की अगले 24 घंटे में जिले में हर जगह से राजनैतिक पार्टियों के होर्डिंग बैनर हटा दिए जायेगे |

Post a Comment

0 Comments