जौनपुर : युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जौनपुर : युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

जौनपुर । युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद स्तरीय युवा उत्सव (सांस्कृतिक कार्यक्रम) का आयोजन मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न विकास खंडों से युवा कलाकार सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। आज के इस उत्सव में लोक नृत्य, लोकगीत, हारमोनियम तबला एवं गिटार वादन की प्रतियोगिता आयोजित की गई। लोक नृत्य में गुरैनी शाहगंज प्रथम, शाहगंज द्वितीय एवं मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज की टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकगीत में डोभी ब्लॉक की टीम प्रथम स्थान, मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज द्वितीय एवं डोभी ब्लाक की ही टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया। तबला वादन में धीरज चौबे डोभी प्रथम, पीयूष निगम द्वितीय, गौरव यादव तृतीय, गिटार वादन में सनी मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज प्रथम, आदित्य द्वितीय स्थान तथा हारमोनियम वादन में आदित्य प्रथम एवं बृजेश द्वितीय स्थान प्राप्त किए। विजेता कलाकारों को मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। निर्णायक की भूमिका में डॉ0 विवेक विक्रम सिंह, डॉ0 ममता सिंह एवं डॉ राकेश कुमार का योगदान रहा। विक्रम का संचालन संदीप कुमार सरोज एवं अहमद अब्बास खान असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में अजय विक्रम सिंह, दिलीप कुमार, रवि प्रकाश, जय विक्रांत सिंह, स्वाति पांडेय, मनोज यादव, लालमणि यादव, वेद प्रकाश उपाध्याय, इंद्राज यादव आदि सहयोगी के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह द्वारा विजेता खिलाड़ियों को अवगत कराया गया कि 11 अगस्त 2022 को मंडल स्तरीय युवा उत्सव वाराणसी में आयोजित किया गया। जिसमें समय से प्रतिभाग करना है। अंत में समस्त प्रतिभागियों के प्रति युवा कल्याण अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments