ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल में सावन महोत्सव का हुआ आयोजन

ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल में सावन महोत्सव का हुआ आयोजन

शाहगंज जौनपुर: शाहगंज नगर स्थित ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल में भव्य सावन महोत्सव का किया गया आयोजन । बच्चों ने शिव पार्वती का रूप धरकर मनमोहक प्रस्तुति दी । बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य भी प्रस्तुत किया । 

निदेशक दिवाकर मिश्रा ने बताया कि सावन महोत्सव में ओजस दुबे और आद्विक अग्रहरि ने भगवान शंकर का रूप धरा । लावण्या अग्रहरि, वान्या अग्रहरि, वेदिका जायसवाल और अमायरा जायसवाल आदि बच्चियों ने पार्वती का भेष धारण किया । उन्होंने हिंदू धर्म में श्रावण मास का महत्व बताया और उपस्थित अभिभावकों को सावन मास में पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया ।

प्रबंधक डॉ राजकुमार मिश्र ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के आयोजन करते रहने पर बल दिया । प्रधानाचार्य डॉ अनामिका मिश्र ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त स्टाफ की तारीफ की । इस आयोजन में शिक्षक सिमरन अग्रहरि, रागिनी यादव, प्रतिमा जायसवाल समेत मंजू, अजय और मुलायम का योगदान प्रमुख रहा ।

Post a Comment

0 Comments