शिव भक्तो के लिए लगाया गया शिविर

शिव भक्तो के लिए लगाया गया शिविर


शाहगंज (जौनपुर)सावन के आखिरी सोमवार को शिव भक्तों ने शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर अपने व्रत पूरे किए। भक्तों ने सावन के सभी व्रतों का इस सोमवार को उद्धापन किया और भगवान शिव से कृपा बनाए रखने की भी मन्नत मांगी। शाहगंज तहसील क्षेत्र से सटे बिलवाई के भुनेश्वर महादेव मंदिर में भी भक्तों ने सुबह से पहुंचना शुरू कर दिया था। इसके बाद कई ऐसे भक्त भी थे, जिन्होंने मंदिर में ही पूजा-पाठ करवा अपने सभी व्रतों का उद्धापन किया। 
शाहगंज नगर के फैजाबाद रोड स्थित श्री राम जी के मंदिर पर नीमा शाहगंज संस्था द्वारा शिव भक्तो के लिए कैम्प लगाया गया। जलाभिषेक करने जा रहे शिव भक्तो को जलपान वितरित करते हुए कैंप में बैठे चिकित्सको ने उनका स्वास्थ्य चेकअप कर निःशुल्क दवा वितरित किया गया। शिविर का शुभारंभ फीता काट कर डा राजकुमार मिश्रा ने किया।
शिव भक्तो के सेवा में लगे डॉ औन‌ मौहम्मद हासमी ने अपने हाथों से भक्तो को जलपान कराया।
इस मौके पर डॉ जेपी सेठ, डॉ शौकत खान, डॉ दुर्गेश तिवारी, डॉ इस्तियाक अहमद, बलवंत सिंह, मनीष , नदीम खान,कविता सरोज, समाज सेवी विश्वनाथ अग्रहरि, शिवकुमार, सुभाष, कृष्ण कुमार, गुलाब,राजू, उमाशंकर, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments