समाजसेवी भुनेश्वर ने अपने जन्मदिन के मौके पर पशु प्रेम दिखाते हुए पेश किया एक अनोखा मिशाल

समाजसेवी भुनेश्वर ने अपने जन्मदिन के मौके पर पशु प्रेम दिखाते हुए पेश किया एक अनोखा मिशाल

शाहगंज (जौनपुर) दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो जरूरतमंद इंसानों के प्रति अपनी दयालुता दिखाते हैं. उनके लिए खाने से लेकर पैसों तक की व्यवस्था करते हैं. लेकिन बेजुबान जानवरों के प्रति दया रखने वाले इंसान बहुत कम ही मिलते हैं. ऐसे ही चंद लोगों में कुछ ऐसे इंसानियत के फ़रिश्ते भी हैं जिन्होंने जरूरतमंद जानवरों को रोटी खिला कर अपना पशु प्रेम दिखाया दिखाया है ।
बेजुबान जानवरों को भोजन व उनका सेवा कर इसी कथन को अपने जीवन में चरितार्थ बनाते हुए युवा समाजसेवी व बीजेपी नेता भुनेश्वर मोदनवाल ने अपने 24 वां जन्मदिन के मौके पर बेजुबानों की सेवा में खुद को समर्पित कर एक मिशाल पेश किया है। समाजसेवी भुनेश्वर मोदनवाल ने शाहगंज नगर के विभिन्न इलाकों में अपने हाथों से बेजुबान जानवरों को भोजन खिलाया है। भुवनेश्वर मोदनवाल ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में दान पुण्य करना चाहिए । इसके साथ-साथ बेजुबान जानवरों को भोजन कराना भी पुण्य का कार्य है । क्योंकि व्यक्ति को भूख लगती है तब वह तो खाना मांग सकता है, लेकिन बेजुबान जानवर अपना दर्द किसी को नहीं बता सकता हैं।
और समाजसेवी भुनेश्वर मोदनवाल ने अपने जन्मदिन के मौके पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments