यूवा समाज सेवी का घूम धाम से मनाया गया जन्मदिन


यूवा समाज सेवी का घूम धाम से मनाया गया जन्मदिन

रिशु अग्रहरि

शाहगंज जौनपुर : शाहगंज नगर के जेसीज चौराहा स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र पर बसपा के पूर्व जिला संयोजक विक्रम सिंह के साथ यूवा समाज सेवी का घूम धाम से मनाया गया जन्मदिन। युवा समाज सेवी सचिन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर केक काटा और वहां पर मौजूद बसपा के पूर्व जिला संयोजक विक्रम सिंह को केक खिलाकर आशीर्वाद लिया और ग्राहक सेवा केंद्र के प्रो० अभिषेक अग्रहरी के साथ रिशु अग्रहरि, प्रिंस मौर्य, करन मौर्य, परवेश, पप्पू अग्रहरि ने केक खिला कर अपना जन्मदिन मनाया।

Post a Comment

1 Comments

  1. The original news means Narad Returns, we like this news channel.

    ReplyDelete