जौनपुर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सी0एच्0सी0 बक्सा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

जौनपुर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सी0एच्0सी0 बक्सा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण 

जौनपुर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जौनपुर द्वारा सी0एच्0सी0 बक्सा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय अधीक्षक उपस्थित थे। उनके द्वारा ओ0पी0डी0, इंडोर, वार्ड, प्रसव कक्ष, स्टोर तथा कोविड टीकाकरण आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पूनम गौतम व मीरा देवी ए०एन०एम्०, सूरज सिंह डाटा आपरेटर अनियमित रूप से आते  है, जिसके कारण सूरज सिंह की सेवा समाप्त करने तथा अनुपस्थित कर्मचारियों का उक्त दिवस का स्पष्टीकरण देने एवं वेतन रोकने का आदेश दिया गया। कोविड टीकाकरण मे 3000 डाटा अपलोड न किये जाने के लिए उत्तरदाई वी०पी०एम०, एम०सी०टी०एस० आपरेटर एवं ब्लॉक टीकाकरण अधिकारी के प्रति असन्तोष व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अस्पताल में साफ-सफाई सन्तोषजनक पायी गयी। उन्होंने निर्देशित किया कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना सुनिश्चित करे।

Post a Comment

0 Comments