डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 15 अक्टूबर को जनपद जौनपुर का करेंगे भ्रमण ।
जौनपुर : प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ने अवगत कराया है कि उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य 15 अक्टूबर 2021 को जनपद जौनपुर का भ्रमण करेंगे। 15 अक्टूबर 2021 को 11:30 बजे हेलीपैड स्थल निकट ग्राम सवंशा जौनपुर में पहुंचेंगे। 11:35 बजे प्रस्थान कर 11:40 बजे कार्यक्रम स्थल ग्राम सवंशा निकट थाना बक्सा जौनपुर में उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय रमाशंकर उपाध्याय लोकतंत्र सेनानी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे। तदोपरांत पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। तदोपरांत विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक तथा अपनी सुविधा अनुसार निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। अपराह्न 12:40 बजे उपरोक्त से प्रस्थान कर 12:45 बजे हेलीपैड ग्राम सवंशा से प्रस्थान करेंगे।
0 Comments