महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में मिशन शक्ति अभियान 3.0 के अंतर्गत स्वावलंबन कैम्प का किया गया आयोजन
जौनपुर : महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में मिशन शक्ति अभियान 3.0 के अंतर्गत मंगलवार को कलक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में स्वावलंबन कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं में महिलाओं को जागरूक किया गया साथ ही कन्या सुमंगला योजना में 06 पात्र व्यक्तियों के फार्म ऑनलाइन किये गए। निराश्रित महिला पेंशन योजना में 02 फॉर्म, बाल सेवा योजना में 03 व बाल सेवा सामान्य में 04 फ़ार्म ऑनलाइन किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान 3.0 के अंतर्गत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और अब महिलाओं में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।
कैम्प में महिला कल्याण विभाग की जिला समन्वयक द्वारा बताया गया कि हर महिला को अपनी सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जिम्मेदार और जागरूक होना चाहिए। सरकार व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा महिलाओं के हित के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों को अपने फोन में सेव कर आवश्यकता पड़ने पर प्रयोग कर सकती है और खुद को सुरक्षित रख सकती है।
कैम्प में लोगो को बताया गया कि 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवाए 1098 चाइल्ड लाइन, 102 एंबुलेंस सेवाएं एवं 108 एंबुलेंस सेवाएं महिलाओं की सुरक्षा के लिए संचालित हैं।
इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी, जिला समन्वयक, सामाजिक कार्यकर्ता सहित कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।
0 Comments