सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित किया गया पुष्पाजलि।

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित किया गया पुष्पाजलि।

जौनपुर : सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर आज, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी और अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों  की उपस्थिति में  कलेक्ट्रेट सभागार में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पाजलि अर्पित किया गया। जौनपुर सभागार में उपस्थित लोगो को राष्ट्र के प्रति एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलायी गयी। बताया गया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के रूप में मनाया जाता है। लौह पुरूष के जीवन चरित्र के बारे में जानकारी देते हुये कहा गया कि सरदार पटेल ने भारत को  एक नया  स्वरूप दिया। कहा गया कि जब तक समाज जाति एवं धर्म जैसी कुरीतियों के बंधन से मुक्त नही होगा, तब तक देश को उचाइयों तक ले जाना सम्भव नही हैं। कहा गया कि सभी लोग राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लिये गये संकल्प को कायम रखे। इसके अलावा इसे हमे अपने सामाजिक तथा राजनैतिक जीवन में भी उतारे। महापुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का वर्तमान भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। हम सब को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए । उन्ही की तरह अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी तथा निष्पक्षतापूर्वक करना चाहिए। सरदार पटेल जी ने अपने साहसिक क्षमता तथा कूटनीति तरीके से भारत  के एकीकरण का रूप दिया। कहा गया कि पटेल जी ने समाज के सभी क्षेत्रों के लिये काम किया। हमें उनके जीवन चरित्र को ग्रहण करना चाहिये। इसके पूर्व विकास भवन स्थित महापुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा एवं क्रांति स्तम्भ पर मालार्पण किया गया। इस अवसर प अपर जिलधिकारी, जिला सूचनाधिकारी, डूडा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments