भगवान श्रीराम का आरती कर, भजन मंडल का किया गया स्वागत
रिशु अग्रहरी
शाहगंज जौनपुर : स्थानीय रामलीला समिति द्वारा संयोजित ऐतिहासिक रामलीला मंचन के परम्पराबद्ध कीर्तन भजन के साथ श्रीराम रथ के रात्रि नगर भ्रमण की कड़ी में शनिवार की रात प्रभु का रथ चूडी़ मोहल्ला से प्रारम्भ होकर रामलीला भवन, मेन रोड, जेसीस चौराहा से आजमगढ़ रोड होते हुए पुरानी बाजार के रास्ते संगतजी मंदिर पहुंचा, जहां समापन हुआ। रात्रि भ्रमण के दौरान कहारों के कंधों पर सवार श्रीराम का रथ का ठहराव हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष अक्षत अग्रहरि के मुख्य मार्ग स्थित आवास पर हुआ। जहां मर्यादा पुरुषोत्तम की आरती और भजन मण्डलीं के स्वागत को रामलीला समिति के मंत्री अनिल अग्रहरि व परिवारजन आतुर रहे। श्रीराम की आरती व पूजन के बाद प्रसाद का वितरण हुआ, इस दौरान भारी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे।
0 Comments