जौनपुर: झाड़ू लगाने को लेकर हुए मारपीट में फावड़े से प्रहार कर एक की हत्या,मृतक के दो भाई समेत तीन घायल
जौनपुर। महाराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार सुबह झाड़ू लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष के चार लोगों ने फावड़े से वार कर तीन लोगों को घायल कर दिया। इसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई ।वहीं मृतक का एक सगा व एक चचेरा भाई गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
बेदौली गांव में 40 वर्षीय जितेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना अपने घर के दरवाजे पर सुबह झाड़ू लगा रहे थे। आरोप है कि पुष्पा सिंह पत्नी भोलू सिंह गाली गलौज देने लगी जिसे लेकर मामला बढ़ गया। इसी बीच 35 भोलू सिंह पुत्र कृपा शंकर सिंह, 26 अनुज सिंह, 50 वर्षीय कृपाशंकर सिंह पुत्र कल्पनाथ सिंह धारदार फावड़े व ठंडा से वार कर दिया जिससे दूसरे पक्ष के जितेंद्र सिंह के गर्दन में गंभीर चोट आई और उनकी मौत हो गई। वही मृतक के सगे भाई 35 विकास सिंह और चचेरे भाई बृजेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें परिजन बदलापुर सीएचसी जहां से जिला अस्पताल ले गये।
मौके पर बदलापुर सीओ चोप सिंह, एबीएस चौकी प्रभारी हरिश्चंद्र सिंह मय फोर्स पहुंच जांच पड़ताल में जुट गए थे।
0 Comments