सेवा सप्ताह के अंतर्गत दन्त परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

सेवा सप्ताह के अंतर्गत दन्त परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

रिशु अग्रहरि

जौनपुर - नगर के रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय के प्रांगण में आज 07 अक्टूबर को लायन्स क्लब जौनपुर सूरज डिस्ट्रिक 321E द्वारा सेवा सप्ताह अंतर्गत दन्त परीक्षण शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें विद्यालय के सभी दिव्यांग बच्चों सहित विद्यालय के प्रबंधक नसीम अख्तर के साथ ही विद्यालय के समस्त कार्यकर्ताओ व आस पड़ोस के अधिक से अधिक लोगों सहित लायन्स क्लब जौनपुर सूरज के सभी लोगों ने दन्त परीक्षण शिविर में पहुँच कर अपने अपने दन्त का परीक्षण कराया, ओरो केयर डेन्टल क्लीनिक की दन्त चिकित्सक डा0 उज्जवला ने दन्त परीक्षण कर उचित परामर्श दिया।
रचना विशेष विद्यालय रासमण्डल के प्रांगण में दन्त परीक्षण शिविर में सभी लोगों ने दन्त चिकित्सक डा0 उज्जवला से अपने अपने दन्त का परीक्षण कराया जिसमें कुछ लोगों के दात में शिकायत होने पर दन्त चिकित्सक द्वारा लोगों ने चिकित्सक से परामर्श लिया, लायन्स क्लब जौनपुर सूरज द्वारा रचना विशेष विद्यालय के प्रांगण में दन्त परीक्षण शिविर का आयोजन बहुत सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। लायन्स क्लब सूरज के अध्यक्ष नसीम अख्तर, सचिव आनन्द स्वरुप, कोषाध्यक्ष विशाल यादव, सुशील कुमार स्वामी, त्रिपुण्ड भाष्कर मौर्या, संतोष मौर्या, मनीष श्रीवास्तव, विकास साहू, सन्तोष साहू बच्चा, राजेन्दर खत्री सहित लायन्स सूरज के समस्त लोग मौके पर अपनी उपस्थिति से शिविर को सफल बनाया।

Post a Comment

0 Comments