घायल अवस्था मे नवरात्र सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे मनोज तिवारी

वाराणसी : घायल अवस्था मे नवरात्र सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे मनोज तिवारी


वाराणसी : घायल अवस्था मे नवरात्र सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे मनोज तिवारी। वाराणसी में मनोज तिवारी ने नवरात्र महोत्सव में शामिल होने से पहले दिया राजनैतिक बयान।
अखिलेश यादव , प्रियंकागांधी , राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोला जुबानी हमला
5 साल काम करने के बाद कोई सरकार इतनी लोकप्रिय नही होती जितना यूपी सरकार हुई है
जो लोग पुरानी सोच की तरह सरकार को डिरेल करना चाहता है वह समय चला गया है
अखिलेश यादव चुनाव के समय आपने परिवार को संभाले फिर देखे
लखीमपुर की घटना पर बोले मनोज तिवारी
क्या प्रियंका गांधी को राजस्थान के दलित नही दिख रहा , महाराष्ट्र की घटना दिखता है
उनका नजर बराबर हो तो जनता इनको बराबर देखेगी
किसान भारतीय जनता पार्टी की तरफ देख रहा है
विपक्ष को 5 साल में बीजेपी के खिलाफ कुछ मिला नही 
लखीमपुर की घटना को वह सोचते है कि उसको खौलाकर यूपी को झुलसा सकते है तो यह उनकी भूल है
सरहद पर जो जवान शहीद हो रहे हैं विपक्ष को उस पर ना तो चिंता है और ना सोचने का समय नही है
15 हजार के साथ छठ पूजा को लेकर आज दिल्ली की सड़कों पर उतरे
घायल होने के बाद भी मैं अपने कमेंट मेंट पर हूं
अरविंद केजरीवाल हिन्दू धर्म और पर्व के खिलाफ जो विरुद्ध नीति चला रहे वह यूपी , गोवा , उत्तराखंड , पंजाब के लोगो को देखना चाहिए
यह व्यक्ति संस्कृति विरोधी और छठ विरोधी है
प्रियंका गांधी और राहुल गान्धी का कोई जोर से फर्क नही पड़ेगा  यह लोग अलग - अलग मौत और दुर्घटना को देखने का नजरिया अलग है , जो कभी सफल न करेगा 
जिस दिन यह घटना को एक नजरिया से देखेंगे तो जनता भी सोचेगी।

Post a Comment

0 Comments