राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कन्या पूजन कर बालिकाओं के नाम लगाया पौधा

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कन्या पूजन कर बालिकाओं के नाम लगाया पौधा 


जौनपुर : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शशि मौर्या जी द्वारा वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं व बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर को बालिका दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य यह हैं कि समाज मे लिंगानुपात को समान किया जा सके व बलिकाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। बालिकाएं माता दुर्गा, सरस्वती और माँ काली का रूप होती है बेटियाँ हमेशा सुख दुख में साथ देती हैं कहते हुए कन्या पूजन में 5 बालिकाओं का कन्या पूजन करते हुऐ बालिकाओं के नाम का पौधा लगाया गया। 
      इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी, जिला समन्वयक, केस वर्कर, स्टॉप नर्स, कंप्यूटर ऑपरेटर, पैरा मेडिकल वारंटियर, एम टी एस, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया गया।

Post a Comment

0 Comments