क्षेत्र के अलग अलग गांव में हुई मारपीट में चार घायल
रिशु अग्रहरि
शाहगंज जौनपुर : शाहगंज क्षेत्र के अलग अलग गांव में मामूली विवाद को लेकर हुए मारपीट में चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहूंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती। बताया जाता है कि क्षेत्र के सुरिस गांव निवासी मीना (45) पत्नी रमाशंकर व पूनम (22) पुत्री रमाशंकर को रास्ते में आने जाने को लेकर हुए विवाद में पट्टीदारो ने लाठी डंडे पीटकर घायल कर दिया। तो वही बताया जाता है कि परासिन गांव निवासी सुरसत्ती (45)पत्नी झगडू को मकान बनाने को लेकर हुई मारपीट की घटना में पड़ोसियों ने पीटकर घायल कर दिया। तो वहीं बताया जाता है कि तीसरी घटना रामपुर गांव निवासी सोनू (25)पुत्र राम जीत को पुरानी रंजिस के चलते पट्टीदारो ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया।
0 Comments