ट्रक की चपेट में आने से वृद्धा की मौत, पुलिस जांच में जुटी
रिशु अग्रहरि
शाहगंज जौनपुर : शाहगंज नगर के मुख्य मार्ग स्थित नूरी मस्जिद तिराहे पर वृद्ध महिला ट्रक की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए राजकीय पुरुष अस्पताल लाया गया। जहां पर हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि एराकियाना मोहल्ला निवासी ताहिरा बेगम (75) पत्नी अब्दुल रऊफ शनिवार दोपहर बाजार से घर लौट रही थी। नूरी मस्जिद तिराहे के पास पीछे से आई ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें उसका पैर और हाथ गम्भीर रूप से ज़ख्मी हो गया। उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। महिला की रास्ते में ही मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि ट्रक और उसके चालक को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया।
0 Comments