जौनपुर में कुछ इस तरह भगवान श्री राम ने भैया भरत से किया मिलन

जौनपुर में कुछ इस तरह भगवान श्री राम ने भैया भरत से किया मिलन

रिशु अग्रहरि

जौनपुर के शाहगंज में बाजे गाजे के साथ निकला भगवान श्री राम का पुष्पक विमान सकुशल संपन्न हुआ भरत मिलाप शाहगंज नगर के संगत जी मंदिर से भगवान श्री राम का पुष्पक विमान निकलकर नगर के डॉक खाना तिराहा से जेसीज चौक व नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुराना पुराना चौक में जाकर भैया भरत से मिला हुआ। भगवान श्री राम के रथ पुष्पक विमान के आगे खूनी वर्तमान भजन कीर्तन करने वाले रामजी समिति के लोग वह इनके पुष्पक विमान के पीछे छोटे-छोटे बच्चों ने लाग निकाला और श्री राम के पुष्पक विमान के पीछे मां दुर्गा की शोभा यात्रा निकाली गई वही जेसीज चौक पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह विद्यार्थी ने भगवान श्री राम का भव्य आरती किया।

Post a Comment

0 Comments