गांधी जयंती के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रिशु अग्रहरि
शाहगंज जौनपुर : गांधी जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन फरीदुलहक मेमोरियल पी जी कॉलेज सबरहद में प्राचार्य तबरेज आलम की अध्यक्षता मे गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लियाओर विभिन्न भाषाओं में भाग लिया निबंध का शीर्षक गांधीदर्शन मे समाजवाद है। हिंदी निबंध प्रतियोगिता स्नेहागुप्ता बीए दृतीय को प्रथम शाहीन बानो बी ए प्रथम, शिवांगी बी ए प्रथम संयुक्तदृत्तीय औरखुशी गुप्ता, संजना विश्वकर्मा बीएससीप्रथम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
0 Comments