करेंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, मचा हड़कंप
शाहगंज जौनपुर : शाहगंज क्षेत्र के कौडियां गांव में बुधवार की सुबह बिजली का बोर्ड ठीक करते समय करेंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि बिहार प्रांत निवासी विश्वनाथ तिवारी (40) जो नगर से सटे कौड़िया गांव में किराए के मकान में रहता है। बुधवार की सुबह विद्युत बोर्ड ठीक करते समय करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0 Comments