नोडल अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय एवं ग्राम पंचायत मिश्रमऊ का किया गया निरीक्षण

नोडल अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय एवं ग्राम पंचायत मिश्रमऊ का किया गया निरीक्षण

जौनपुर : सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, उ०प्र० शासन/नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर जी०एस० प्रियदर्शी द्वारा प्राथमिक विद्यालय एवं ग्राम पंचायत मिश्रमऊ का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान कक्षा 05 के अनुराग से गणित के प्रश्न हल करवाये। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि विद्यालय में कुल 153 बच्चों का नामांकन है। उन्होंने बच्चो के ड्रैस, किताब, जूते, मोजे के वितरण के सम्बंध में बेसिक शिक्षाधिकारी से जानकारी प्राप्त की। नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि 04 दिन बच्चे लगातार नही आ रहे तो न आने का कारण अवश्य पता करें। उन्होंने आंगनबाड़ी भवन बनाए जाने के लिए निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने 02 बच्चों का अन्नप्राशन एवं तीन गर्भवतीयो की गोद भराई भी करायी। गाँव के निरीक्षण के दौरान बनाये गए शौचालय एवं सोख्ता देखा और निर्देश दिया कि शौचालयों पर लाभार्थियों का नाम लिखा जाए। तालाब के सुंदरीकरण कार्य मे प्रगति लाने एवं लाइट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये। इस अवसर पर, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments