रामलीला समिति द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का किया आयोजन

रामलीला समिति द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का किया आयोजन 

शाहगंज जौनपुर : रामलीला समिति द्वारा मंगलवार की रात नगर के गांधी नगर कलेक्टरगंज में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। जिसमें दुर्गा पूजा पंडाल, शोभायात्रा, लाग निर्माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। लीला मंचन स्थल पर शिकार लीला के पश्चात समिति के अध्यक्ष राम नारायण अग्रहरि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। भरत मिलाप के समय माँ दुर्गा प्रतिमाओं की निकाली गई शोभा यात्रा में हिंदू धर्म रक्षक मंडल पूजनोत्सव समिति रामलीला भवन गली ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया। जय माँ सिंह सवार दुर्गा पूजा समिति जेसीज चौक द्वितीय व जय माता दी दुर्गा पूजा समिति महावीर कटरा तृतीय स्थान पर रहे। दुर्गा पूजा पंडाल में जय महाकाल दुर्गा पूजा समिति पुरानी बाजार प्रथम, आदि दुर्गा पूजा समिति नई आबादी द्वितीय व नगर दुर्गा पूजा समिति पुराना चौक तृतीय स्थान पर रहे। लाग निर्माण में राम बुझारत द्वारा सीता हरण की झांकी ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रेम चंद मौर्य द्वारा बनाई गई योगी आदित्य नाथ की झांकी को द्वितीय व राजा राम यादव द्वारा भागवान शंकर की जटा से निकली गंगा की लाग को तीसरा स्थान मिला। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों खूनी, हनुमान, पागल की भूमिका निभाने वाले दशहरा और भरत मिलाप के रथ में सहयोग करने वाले कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति के वरिष्ट कार्यकर्ता फिरतू राम यादव ने किया। इस मौके पर प्रदीप जायसवाल, श्याम  गुप्ता, घनश्याम जायसवाल, विकास जायसवाल, कमलेश अग्रहरि, गिरधारी लाल, सोनू अग्रहरि, नरेंद्र अग्रहरि, समीर मोदनवाल, सीताराम अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments