सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पंचहटिया का हुआ निरीक्षण
जौनपुर : सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभागए उ०प्र० शासन/नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर जी०एस० प्रियदर्शी द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पंचहटिया का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दौरान निर्देश दिया गया कि प्लांट से निकलने वाले सॉलिड वेस्ट को सॉलिड़ वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट कुल्हनामऊ तक ले जाने के लिए समुचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि प्लांट से निकलने वाले पानी से सिंचाई की व्यवस्था करने के लिए योजना बनाई जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व, उपजिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित निर्माण संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
0 Comments