दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता ने दिल्ली को तीन विकेट से हराया

दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता ने दिल्ली को तीन विकेट से हराया

 शारजाह में खेले गए आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 135 रन बनाए थे. इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अंतिम ओवर में जीत हासिल की. इसके साथ ही कोलकाता की टीम फाइनल में पहुंच गई है. अब 15 नवंबर को कोलकाता और चेन्नई के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. केकेआर की इस जीत के हीरो रहे वेंकटेश अय्यर. अय्यर ने 41 गेंदो में 55 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और तीन छक्के निकले. हालांकि, राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर अहम मौके पर अपनी टीम को जीत दिलाई.

Post a Comment

0 Comments