लखीमपुर कांड को लेकर जौनपुर में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया धरना प्रदर्शन
रिशु अग्रहरि
जौनपुर : लखीमपुर कांड को लेकर जौनपुर में भी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से ही जिला मुख्यालय पर डट गए हैं। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठे हैं। लगातार नारे लगाए जा रहे हैं कि किसान विरोधी सरकार नहीं चलेगी। धरने का नेतृत्व कर रहे हैं सपा के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि जब तक राष्ट्रीय नेता अखिलेश यादव का कोई निर्देश नहीं आ जाता धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। यह सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। योगी सरकार में किसानों की हत्या की जा रही है।
0 Comments