दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए बनाए जा रहे कुंड का डीएम ने किया निरीक्षण
जौनपुर : दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक के साथ सद्भावना पुल के पास बनाये जा रहे कुंड का निरीक्षण कर विसर्जन के लिए की गयी तैयारियो का जायजा लिया गया। सद्भावना पुल के पास गोमती नदी के किनारे वैकल्पिक गड्ढे का निर्माण कराया गया है, जिसमें पानी की व्यवस्था की जा रही है। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सावधानी बरतने संबंधित दिशा-निर्देश दिए गये। पुलिस अधीक्षक ने मूर्ति विसर्जन के दौरान पार्किंग व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान जाम की समस्या न आने पाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
0 Comments