खोये हुए रुपये पाकर पीड़ित का खिल उठा चेहरा, शाहगंज पुलिस को दिया धन्यवाद

खोये हुए रुपये पाकर पीड़ित का खिल उठा चेहरा, शाहगंज पुलिस को दिया धन्यवाद

रिशु अग्रहरि

शाहगंज जौनपुर : नगर के गल्ला मंडी में खरीदारी करने के लिए पहुंचे व्यापारी का 24 हजार रूपए गिरने की सूचना पर पुलिस ने सीसी टीवी का सहारा लेकर उसके खोए हुए रूपए दिलवाने पर व्यापारियों ने पुलिस की सराहना की। सुल्तानपुर जनपद के अखंड नगर थानान्तर्गत अलीपुर निवासी रामचन्द्र तिवारी पुत्र राज नारायण शुक्रवार की दोपहर खरीदारी करने के लिए गल्ला मंडी आए थे। जहां उनकी जेब से 24 हजार रूपए गिर गए। पीडि़त ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। मामले की जांच में लगे उप निरीक्षक सदानंद सिंह ने बाजर में व्यापरियों के यहां लगे सीसी टीवी कैमरे की मदद से रूपए पाने वाले की पहचान की। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि क्षेत्र के मजडीहां गांव निवासी दीप चंद यादव को व्यापारी के पैसे मिले थे जिसे वापस कराया गया। पैसे पाने वाले को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

Post a Comment

0 Comments