रामजी जायसवाल अध्यक्ष व छोटे लाल चुने गये महासचिव |
वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रेश मिश्र व पत्रकार पुत्र के निधन पर जताया गया शोक
जौनपुर। सम्पादक मंडल उत्तर प्रदेश के जनपद इकाई का चुनाव सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पत्रकार भवन में सम्पन्न हुआ। संरक्षक जय प्रकाश मिश्र की देख-रेख में चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष राकेशकान्त पाण्डेय ने किया। समिति ने रामजी जायसवाल को अध्यक्ष एवं छोटे लाल सिंह को महासचिव चुना। साथ ही संचालन समिति ने एक सप्ताह के अन्दर अपनी पूरी कार्यकारिणी बनाकर घोषित करने का निर्देश दिया। चुनाव कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक महासचिव रामजी जायसवाल ने किया। इस अवसर पर मंगला प्रसाद तिवारी, विरेन्द्र गुप्ता, विष्णु दत्त उपाध्याय, जगदीश सिंह, चन्द्रमोहन, महेन्द्र प्रजापति, रामचन्द्र नागकर, सूरज साहू, डा. प्रमोद वाचस्पति, शब्बीर हैदर, गोविन्द गौरव, अजय प्रताप पाल, मो. रऊफ सहित तमाम सम्पादक उपस्थित रहे। अन्त में वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रेश मिश्र एवं युवा पत्रकार अमित गुप्ता के पुत्र के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया गया।
0 Comments