महिलाओं से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
जौनपुर : मिशन शक्ति फेज 3.0 के तहत आज बाल कल्याण समिति कचहरी जौनपुर में महिलाओं से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की गई, जिसमें मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शशि मौर्या एवं सचिव जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार की जानकारी प्रदान की गई।
जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बाल सेवा योजना व बाल सेवा योजना सामान्य, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पहले हमें उन लोगों को ट्रेनिंग देना चाहिये जो सामान्य जनमानस अथवा जमीनी स्तर पर योजनाओं की जानकारी देने के लिए जाते हैं क्योंकि यदि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होगी तो वे समाज के जमीनी स्तर के लोगों को जानकारी गलत तरीके से दे सकते हैं इस कारण पहले उन्हें ट्रेनिंग देकर योग्य बनाया जाए क्योंकि जो भी जानकारी उन तक पहुंचे वह सही और सटीक हो।
काउंसलर सीमा सिंह द्वारा महिलाओं के आत्मनिर्भरता की बात की गई। गोष्ठी के उपरांत लोक निर्माण विभाग जौनपुर में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 07 मामले आए जिन पर राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शशि मौर्या द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मामले का निस्तारण जल्द से जल्द करवाएं ताकि जनमानस या पीड़ित व्यक्ति का निराकरण किया जा सके।
जनसुनवाई में नगर मजिस्ट्रेट, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डूडा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला शक्ति केंद्र, वन स्टॉप सेंटर के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments