किसान पाठशाला के ट्रेनर्स हुए प्रशिक्षित:
जौनपुर : कृषि भवन सभागार में बुधवार को रबी सत्र में आयोजित होने वाली किसान पाठशाला के ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया। उप कृषि निदेशक ने कोरोना काल में कृषि कार्य को करते समय अपनाने वाली सावधानियों, किसान सम्मान निधि योजना, मृदा स्वास्थ्य, रबी फसल प्रबंधन तथा विभिन्न योजनाओं में देय सुविधाओं की जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि राजकीय बीज भंडार पर रबी बीज, मृदा सुधारक जिप्सम उपलब्ध है, उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। किसानों को जागरूक कर उन्हें समय से कृषि निवेश उपलब्ध कराने हेतु समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों को निर्देशित किया। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डाण् सुरेश कुमार कन्नौजिया ने रबी फसलों के प्रबंधन, पराली प्रबंधन, जैविक खेती की विस्तृत जानकारी दिया। जिला उद्यान अधिकारी ने फल, फूल एवं सब्जियों की खेती तथा उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। उप परियोजना निदेशक आत्मा ने कृषक उत्पादक संघ, जीरो बजट की खेती, मूल्य सम्बर्धन, पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी। ये पाठशाला, 01अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक जिले की समस्त 218 न्याय पंचायत के 2-2 गांवों में दो-दो दिन आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के समस्त 218 मास्टर ट्रेनर्स मौजूद रहे।
0 Comments