जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तृतीय विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के सफल संचालन हेतु अंतर विभागीय समीक्षा की हुई बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तृतीय विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के सफल संचालन हेतु अंतर विभागीय समीक्षा की हुई बैठक

रिशु अग्रहरि

जौनपुर : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कल देर सायं तृतीय विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के सफल संचालन हेतु अंतर विभागीय समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश पर संचारी रोग के लिए एक बार फिर अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने 18 अक्टूबर से 17 नंवबर तक अभियान चलाने की योजना बनाई है।
       इसमें दस्तक अभियान के तहत घर-घर सर्वे कर टीबी, फ्लू, बुखार के रोगियों व कुपोषित बच्चों की जाएगी। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार 18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसी के तहत 18 अक्टूबर से 01 नवंबर तक दस्तक अभियान का तीसरा चरण भी चलाया जाएगा।  बैठक में विभिन्न विभागों के द्वारा किए जाने वाले कार्यो के बारे जानकारी विस्तार से दी गयी। दस्तक अभियान के तहत संचारी रोग के मरीजों की चिन्हित कर उपचार किया जाएगा। 
          इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी एस बी लक्ष्मी, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments