शाहगंज नगर में निकला भगवान श्री राम रथ, लोगों ने किया आरती

शाहगंज नगर में निकला भगवान श्री राम रथ, लोगों ने किया आरती

रिशु अग्रहरि

शाहगंज जौनपुर : नगर के जेसीज चौक स्थित अपने आवास के पास आवास के पास नगर पालिका अध्यक्ष गीता जयसवाल व अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जयसवाल समेत सिंपू अग्रहरी सभासद ने भगवान श्रीराम का आरती कर चढ़ाया प्रसाद ।
बता दें कि भगवान श्रीराम का रथ नगर में भ्रमण के दौरान जेसीज चौक स्थित नगर पालिका अध्यक्ष के आवास के पास पहुंचा वहां नगर पालिका अध्यक्ष गीता जयसवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जयसवाल, सभासद सिंपू अग्रहरी ने भगवान श्री राम, सीता, लक्ष्मण का आरती कर प्रसाद का भोग चढ़ाया व लोगों में प्रसाद को वितरित किया।
इसी के साथ नगर में भ्रमण होने वाले राम रथ यात्रा के कार्यक्रम को ईशान राम जायसवाल ने विस्तार से बताया।

Post a Comment

0 Comments