दीपावली मेले के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों के साथ बैठक हुई संपन्न

दीपावली मेले के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों के साथ बैठक हुई संपन्न

जौनपुर : दिनांक 20-10-21 को देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में दीपावली मेले के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में बताया गया कि 28 अक्टूबर से 04 नवंबर 2021 तक प्रत्येक नगरपालिका परिषद में दीपावली मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए अभी से आवश्यक तैयारियां कर ली जाए। मेले में सांस्कृतिक गतिविधियां, झूले, स्ट्रीट वेंडर, पार्किंग की व्यवस्था हेतु पर्याप्त एवं समुचित स्थान का चयन कर लिया जाए। मेले में ओ०डी०ओ०पी० एवं एम०एस०एम्०ई० के स्टाल लगाये जाने हेतु निर्देश दिया गया। कहा गया कि मेले में मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, लोकगायन जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाए, जिससे दर्शकों को मनोरंजन होने के साथ ही कलाकारों को आर्थिक लाभ भी हो। कहा गया कि मेले में कोविड-19 व अन्य प्रकार की संक्रामक बीमारियों से बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मेला परिसर में नियमित साफ-सफाई तथा स्वच्छ पेयजल के प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये। समस्त अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए मेला शांतिपूर्वक संपन्न करायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप जिलाधिकारी सदर, अधि0अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments