जौनपुर : शितला चौकिया धाम में नवमी पर माता शीतला के दर्शन को उमड़े दर्शनार्थी
जौनपुर : शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन नौवमी को पूर्वांचल के आस्था का केन्द्र शीतला चौकिया धाम में दर्शनार्थीयों का सुबह से ही दर्शन के लिए लगा रहा ताता, वही शीतला चौकिया धाम के मुख्य पुजारी ने बताया की पूर्वांचल के सभी जगहों से दर्शन करने के लिए चौकिया धाम में भक्त आते हैं और यह मानंता हैं कि शीतला चौकिया माता के दर्शन करने के पश्चात ही विंध्यवासिनी का दर्शन पूर्ण होगा।
0 Comments