जौनपुर:दो मंजिला मकान हुआ धराशाई आधा दर्जन लोग हुए घायल राहत कार्य जारी


जौनपुर:दो मंजिला मकान हुआ धराशाई आधा दर्जन लोग हुए घायल राहत कार्य जारी

जौनपुर : बड़ी मस्जिद के पीछे मोहल्ला रोजा अर्जन में धरासाई हुआ दो मंजिला मकान ,घायल हुए आधा दर्जन लोग ,मलबे में अभी भी दबे हुए हैं लोग ,मौके पर प्रशासन राहत कार्य में जुटा
मोहल्ला रोजा अर्जन में कमरूद्दीन का दो मंजिला जर्जर पुराना मकान एकाएक हुआ धरासाही ,मकान गिरने के पीछे का कारण नहीं चल पा रहा है पता,आधा दर्जन से अधिक लोग थे मकान में। स्थानीय लोगों ने व जिला प्रशासन ने घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल जहां घायलों का चल रहा है इलाज। मलवे में अभी भी दबे हुए हैं लोग।

Post a Comment

0 Comments