चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में असंतुलित होकर गिरने से एक अधेड़ गम्भीर रूप से घायल
शाहगंज : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में असंतुलित होकर गिरने से एक अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने उक्त घायल अधेड़ को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
राजस्थान प्रांत के जैसलमेर निवासी जयराम गिरी (50) पुत्र अवधेश नाथ गिरी मंगलवार की शाम कैफ़ियत एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से गिरकर घायल हो गए। मौके पर मौजूद जीआरपी पुलिस ने अधेड़ को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
0 Comments