मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को किया गया संबोधित
जौनपुर : माननीय उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) उत्तर प्रदेश, बीज विकास निगम/मुख्य अतिथि राजेश्वर सिंह द्वारा तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को संबोधित किया गया। उक्त अवसर पर माननीय राज्यमंत्री द्वारा कहा गया कि उत्तर प्रदेश आज विकास की ओर अग्रसर है। महिला सशक्तिकरण में सरकार द्वारा विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ, सुकन्या योजना के तहत माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए के लिए कार्य किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा एंटी रोमियो स्क्वायड टीम का गठन किया गया जिससे आज बेटियां अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही है। बेटियों की सुरक्षा माननीय मुख्यमंत्री जी का प्रथम उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई तक का कार्य किया जा रहा है। बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, चाहे वह शिक्षा हो, सुरक्षा हो या नौकरी हो, सभी क्षेत्र में महिलाएं आज महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
0 Comments