रौजा अर्जन मोहल्ला में हुए हादसे में मृतकों के परिवारों के प्रति प्रकट किया संवेदनाएं : गिरीश चन्द्र यादव

रौजा अर्जन मोहल्ला में हुए हादसे में मृतकों के परिवारों के प्रति प्रकट किया संवेदनाएं : गिरीश चन्द्र यादव

जौनपुर : जौनपुर नगर के बड़ी मस्जिद के पास मोहल्ला रौजा अर्जन में मकान धराशायी होने पर घटना स्थल पर पहुँच कर पीड़ित परिवार जनों से मिला और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट किया। घटना में मृत हुए 5 जनों (अजीमुल्ला, मिस्बा एवं अन्य 3) के वारिस/कुटुंब को प्रति व्यक्ति रुपया 4,00000 (चार लाख) का स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया। घटना में क्षतिग्रस्त हुए 2 मकानों के मालिक गण ( वजीरुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन, सन्नो पत्नी कमरूद्दीन)को मुआवजा के रूप में प्रति मकान रुपया 95,100 (पंचानबे हजार एक सौ) का स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया।
मो.वजीहुद्दीन जी को राष्ट्रीय पारिवारिक योजना लाभ के अंतर्गत रुपया 30,000 (तीस हजार) का स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इसके अतिरिक्त धराशायी हुए मकानो के गृह स्वामी को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तत्काल आवास स्वीकृति करने के संदर्भ में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments