सड़क हादसे में होमगार्ड व सिपाही हुए घायल
रिशु अग्रहरि
शाहगंज जौनपुर : नगर के नई आबादी स्थित पेट्रोल पंप के समीप कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक सिपाही व होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दोनों को उपचार के लिए पुरूष चिकित्सालय लाया गया। नगर के नई आबादी मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की रात करीब ग्यारह बजे कार की चपेट में आने से बाइक सवार सिपाही अभिषेक (23) सरपतहां व होमगार्ड महेश (30) निवासी मनवल थाना सरपतहां घायल हो गए। उपचार के लिए पुरूष चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
0 Comments