उत्साह उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया महर्षि वाल्मीकि की जयंती
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में शासन के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन के कुशल मार्गदर्शन में जनपद में महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाई गई। महर्षि वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन प्रभु श्री राम जी की भक्ति में व्यतीत हुआ। कहा गया कि महर्षि के जीवन दर्शन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और बच्चों/युवाओं को संत महात्माओं के जीवन दर्शन को आत्मसात करते हुए इनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए। जनपद के हनुमान घाट, गोकुल घाट नदी के किनारे स्थित राम जानकी मंदिर, अजमेरी सहित विभिन्न ब्लॉकों में महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
0 Comments