जौनपुर कलेक्ट्रेट सभागार में अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को वितरण किया गया आयुष्मान कार्ड
जौनपुर : अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों के समस्त लाभार्थियों को मुख्य मंत्री जनआरोग्य अभियान मे शामिल कर लिया गया है, जिसका सांकेतिक शुभारम्भ आज लखनऊ से माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया गया और जिसका सजीव प्रसारण आज कलेक्ट्रेट सभागार मे भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव जी के द्वारा अंत्योदय लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर जन आरोग्य के कार्ड बनाये जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। बताया गया कि जनपद मे लगभग 1.25 लाख परिवार इस योजना के अंतर्गत शामिल किये गए है, जिनका त्वरित गति से आयुष्मान कार्ड बनवाकर सभी लाभर्थियों को उपलब्ध करा दिया जायेगा।
0 Comments