सीएम के संभावित आगमन को लेकर अधिकारियों ने दो स्थलों का किया निरीक्षण
जौनपुर : शाहगंज विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर अधिकारी गण उपयुक्त स्थल के चयन में जुट गये है। एडीएम राजकुमार द्विवेदी बुधवार को अन्य अधिकारियों के साथ गजराज सिंह इंटर कालेज जमुनियाँ और नेशनल इंटर कॉलेज पट्टीनरेंद्रपुर को संभावित सभा स्थल बनाए जाने को लेकर निरीक्षण किया। फिलहाल दोनों स्थानों में अभी कहाँ सीएम का आगमन हो, यह तय नहीं हो सका है।
सूबे के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के 24 अक्टूबर को आगमन की सुगबुगाहट लगते ही अधिकारियों में खलबली मच गई है। उनका हेलीकाप्टर कहाँ उतारा जाय, जन सभा कहाँ उपयुक्त रहेगी, इसको लेकर प्रशासनिक अमला कवायद शुरू कर दिया है। ज्ञातव्य हो कि जमुनियाँ इंटर कालेज में इसके पूर्व भी लोक सभा के चुनाव के दौरान सीएम योगी का आगमन हो चुका है। बुधवार को सभा स्थल के निरिक्षण में अपर जिलाधिकारी के साथ एसडीएम शाहगंज राजेश कुमार, तहसीलदार अभिषेक, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार मौजूद रहे।
0 Comments