प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए दिलाई गई शपथ
जौनपुर : राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग उ.प्र./ प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में विकास खण्ड सिरकोनी की ग्राम पंचायत हौज में प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए विभिन्न गांव के प्रधानों तथा ग्रामवासियों को अभियान में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित कर शपथ दिलाई गयी।
इसके पूर्व राज्य मंत्री द्वारा अमर शहीद स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की गयी। उन्होंने शौचालय एवं आवास के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments