स्टूडेंट पुलिस कैडेट के संचालन हेतु जनपदीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई संपन्न
जौनपुर : स्टूडेंट पुलिस कैडेट के संचालन हेतु जनपदीय अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में निर्देश दिया गया कि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के माध्यम से नियमित रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिनमें बच्चों को नशा मुक्ति एवं अपराध के संबंध में जागरूक करें । कहा गया कि बच्चों को जूडो, कराटे सहित अन्य सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षण भी कराए जाएं, जिससे एक स्वस्थ समाज के निर्माण में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहे। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, रमेश यादव, जिला सूचना अधिकारी, रंजीत मौर्य उपस्थित रहें।
0 Comments