विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हुआ शिविर का अयोजन
जौनपुर : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ’’विशाल मानसिक स्वास्थ्य जनजागरूकता एवं उपचार शिविर’’ का आयोजन अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला पुरूष चिकित्सालय परिसर में किया गया। शिविर का उद्घाटन माननीय विधायक केराकत दिनेश चौधरी जी द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 लक्ष्मी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला पुरुष चिकित्सालय डा0 ए0 के0 शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय डा0 शोभना दूबे, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0सी0वर्मा, नोडल अधिकारी एन0सी0डी0 डा0 राजीव यादव एवं वरिष्ठ परामर्शदाता डा0 एस0के0 यादव एंव समाज सेविका डा0 विमला सिंह द्वारा मानसिक रोगों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी। माननीय विधायक केराकत दिनेश चौधरी जी ने संबोधित करते हुये कहा कि मानसिक रोग के प्रति समाज के हर वर्ग को जागरूक होना जरूरी है। मानसिक रोग भी अन्य बिमारियों की तरह है तथा इसका इलाज सम्भव है। तनाव, एकल परिवार आदि इसके दूसरे कारण है। मानसिक समस्या से ग्रसित व्यक्ति नियमित चिकित्सा के साथ-साथ पौष्टिक आहार, प्रयाप्त नीद, नियमित व्यायाम करे एवं नशामुक्त रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नेे संबोधित करते हुये कहा कि अवसाद के कारण आज समाज में लोग आत्म हत्या कर रहे है जो बहुत ही दुःखद् है। इसलिए मानसिक रोगों से संबंधित कोई भी समस्या का उपचार कराना बहुत जरूरी है। नोडल अधिकारी एन0सी0डी डा0 राजीव कुमार ने बताया कि नींद न आना, मन में उदासी, चिंता, खबराहट होना आत्म हत्या का विचार आना आदि मानसिक रोगों के लक्षण है, ऐसा होने पर
मानोचिकित्सक के पास जाना चाहिऐ। विधिक सेवा प्राधिकरण से आये देवेश कुमार यादव (घरेलू हिसां अघ्यक्ष) एवं श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा बताया गया कि भारत के आजादी के 75वे साल को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा साबरमती के आश्रम पर अमृत महेात्सव मनाये जाने की घोषणा की गयी, सम्पूर्ण भारत में 02 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक आजादी का अमृत महेात्सव मनाया जा रहा है, उनके द्वारा यह भी बताया गया कि मानसिक रेाग से बचाव के लिये जनजागरुकता की आवश्यकता है । अपराध का कारण मानसिक रोग है, प्रति वर्ष 10 प्रतिशत गृहणी मानसिक रोग के कारण आत्महत्या करती है। वरिष्ठ परामर्शदाता डा0 एस0के0 यादव द्वारा बताया गया कि विश्व में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दो के बारे मे जागरुकता बढ़ाने एवं मानसिक स्वास्थ्य के
सहयोगात्मक प्रयासो को संगठित करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है मानसिंक विकार विश्व में रुग्ण स्वास्थ्य और विकलाँगता उत्पन्न करने वाला प्रमुख कारण है । विश्व में 04 व्यक्तियों में से 01 व्यक्ति जीवन के किसी न किसी मोड़ पर मानसिक विकार से ग्रसित होते है। अन्त में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला पुरुष चिकित्सालय डा0 ए0 के0 शर्मा द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार प्रकट किया गया। मानसिक स्वास्थ्य शिविर मेें कुल 203 मरीजों की जॉच मोनचिकित्सक डा0 इन्द्रजीत यादव एवं डा0 प्रवीन कुमार द्वारा की गयी । जिसमें 54 मानसिक रोगी पाये गये जिनका उपचार एवं काउन्सलिंग क्लीनिकल साईकोलाजिस्ट रामप्रकाश पाल द्वारा की गयी, 03 मानसिक रोगियोें को मानसिक विकलांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया। शिविर में 40 शुगर एवं 35 बी0पी0 के रोगियों को उपचार प्रदान किया गया।
उक्त कैम्प में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय एवं एन0सी0डी0 क्लीनिक/मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के समस्त कर्मचारी/ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद मौर्या यादव कनिष्ठ सहायक एवं जय प्रकाश गुप्ता एफ0एल0सी0 ने किया।
0 Comments