चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार

चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार


जौनपुर। थाना पवारा पुलिस ने  चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त को  गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार थाना पवारा पुलिस द्वारा  रज्जूपुर पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना सवार एक व्यक्ति पुलिस को चेकिंग करते हुए देख पीछे मुड़कर भागने लगा जिसे
पुलिस टीम द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान  पन्टू बनवासी पुत्र पाले बनवासी नि0 सराय पवाँरा थाना पवाँरा ने मोटर साइकिल के कागजात मांगने पर बताया कि उक्त बजाज प्लेटिना को सोराव जनपद प्रयागराज से चोरी किया है। जिस पर   फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर प्रयोग किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments