पूर्वान्चल विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा धूमिल न करें लोग, डाॅ विजय प्रताप तिवारी
रिशु अग्रहरि
जौनपुरः पूर्वान्चल विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा धूमिल न करें लोगः डाॅ विजय प्रताप तिवारी अनुदानित महाविद्यालय/विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 विजय प्रताप तिवारी ने कहाकि कतिपय कुण्ठित मानसिकता के लोग विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को धूमिल करने पर लगे हुए है। जबकि विश्वविद्यालय हमेशा शिक्षा की गुणवत्ता एवं छात्रहित को सर्वोपरि ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहा है। प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों में परीक्षाफल घोषित करने में पूर्वान्चल विश्वविद्यालय सदैव अग्रणी रहा है। आज की तारीख में 95 प्रतिशत से अधिक परीक्षाफल घोषित हो चुका है, इसके बावजूद कतिपय लोग अफवाहें फैलाकर छात्रो को उद्धेलित करने का लगातार कुत्सित प्रयास कर रहे है।
डाॅ0 तिवारी ने कहाकि सरकार विश्वविद्यालय की स्वायत्ता पर लगातार कुठाराघात कर रही है वर्तमान कुलपति प्रो0 डाॅ0 निर्मला एस0 मौर्य के नेतृत्व में विश्वविद्यालय लगातार चैमुखी विकास कर रहा है। विश्व्विद्यालय को कुछ स्वार्थी लोगो के द्वारा लगातार केन्द्रित करके फर्जी व तथ्यविहीन समाचार व शिकायते शासन व कुलाधिपति को पेश की जाती है जबकि कुलपति व अन्य विश्वविद्यालय प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा शासन के निर्देशोे के अनुक्रम में सारी गतिविधियों का पारदर्शी तरीके से संचालन व क्रियान्वयन किया जा रहा है। बार-बार ओछी हरकतों के कारण विश्वविद्यालय को दो बार बटवारे का दंश भी झेलना पड़ा है।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर
पूर्वान्चल विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाॅ0 अनुराग मिश्र ने कहाकि विश्वविद्यालय को बदनाम करने में जो लोग ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे है और विश्व्विद्यालय को लगातार कमजोर कर रहे है, अपनी हरकतो से बाज आये उनके मंसूबो को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा, डा0 मिश्र ने समस्त प्राध्यापकों से आहवान किया कि वे आगे आए और दुष्प्रचार करने वाले मंसूबो को नाकामयाब कर विश्व्विद्यालय की प्रतिष्ठा को धूमिल होने से बचाए।
0 Comments