जौनपुर में हमेशा के लिए ढल गया सूरज और मिट गयीं सोनी, जौनपुर की प्रेम लीला हुआ समाप्त
विवेक कुमार
जौनपुर : सिकरारा क्षेत्र के डमरुआ गांव में शुक्रवार को बबूल के पेड़ पर गांव के ही एक युवक व युवती का शव लटकता मिला। ग्रामीणों की माने तो मामला प्रेम प्रपंच का है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम की जांच के बाद पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि डमरुआ गांव में अयोध्या बिंद के20 वर्षीय पुत्र सूरज और गांव के ही लाल बहादुर बिंद की पुत्री सोनी काफी समय से एक दूसरे से प्यार करते थे।दोनो परिवार इनकी शादी के लिए तैयार नही थे। कुछ माह पूर्व यह दोनों घर से फरार भी हो गए थे।काफ़ी तलाश के बाद परिजन इन्हें वापस गांव लाए।इनके प्रेम की चर्चा इर्द गिर्द के गाँव तक थी।
शुक्रवार की भोर में ग्रामीणों ने देखा गांव के बाहर खाली पड़े एक खेत मे बबूल के पेड़ की डाली पर दो लोग साड़ी के फंदे से लटके हुए है। यह खबर गाँव मे पहुंची तो ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।दोनो की पहचान सूरज और सोनी के रूप में हुई। लोगों ने पुलिस को खबर दी। सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष सैयद हुसैन मुंतजर फोर्स के साथ पहुंचे। थोड़ी देर में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सीओ मछलीशहर भी पहुंच गए। फॉरेंसिक जांच की टीम भी आयी।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से उतारा।परिजनो से पूछ ताछ की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले को लेकर लोग तरह- तरह की चर्चा कर रहे है।
0 Comments