रामलीला मंचन का चेयरमैन ने श्रीराम आरती कर किया शुभारंभ
रिशु अग्रहरि
शाहगंज जौनपुर : नगर के कलेक्टरगंज स्थित फड़ पर शनिवार की रात्रि को श्री रामलीला मंचन का नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल ने राम दरबार की मंत्रोच्चरण के साथ पूजा व आरती करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश जयसवाल ने किया संचालन रामलीला समिति के श्याम जी गुप्ता ने किया इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष राम नारायण अग्रहरि, भाजपा नेता सतीश सिंह, प्रदीप जयसवाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह विद्यार्थी, समाजसेवी वीरेंद्र सिंह बंटी, सुनील अग्रहरी उर्फ टप्पू, अनुराग मिश्रा चिंटू, कृष्ण कांत सोनी, अर्पित जयसवाल, श्रवण अग्रहरी, बिस्मिल्लाह आदि राम भक्त मौजूद रहे।
1 Comments
Ye chairman kab se ho gye
ReplyDelete